वरिष्ठजनों एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का नाटाणी परिवार करेगा सम्मान

0
92

जयपुर। जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से 31 अगस्त को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद नाटाणी ने बताया की 31 अगस्त रविवार को खण्डाका हाउस पीतल फैक्ट्री के पास झोटवाड़ा रोड जयपुर में आयोजित किए जाने वाले लहरिया महोत्सव एवं सम्मान समारोह में नाटाणी परिवार के 85 वर्ष से अधिक आयु के देशभर के वरिष्ठ वृद्धजनों के सम्मान के साथ ही वर्ष 2024-25 में 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान करने के साथ ही वर्ष 2024-25 में पेशेवर डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजीनियर, सी.ए. सी.एस, एमबीए छात्र छात्राओं एवं वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा।

प्रतिभावान छात्र छात्राओं के आवेदन 23 अगस्त तक समिति के कार्यालय या व्हाट्सएप नम्बर 9672996634 पर आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। उक्त दिनांक के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। वरिष्ठ वृद्धजनों एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मान करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में जयपुर शहर के जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here