नया सवेरा संस्था टीम ने किया जयपुर पुलिस कमिश्नर जोसेफ का सम्मान

0
393
Naya Savera Sanstha team honored Jaipur Police Commissioner Joseph
Naya Savera Sanstha team honored Jaipur Police Commissioner Joseph

जयपुर। नया सवेरा संस्था की टीम पुलिस कमिश्नरेट पहुंची वहां जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। संस्था के अध्यक्ष सरफराज खान ने कहा कि जब से पुलिस कमिश्नर का पद बीजू जॉर्ज जोसेफ ने संभाला है पुलिस में काफी बदलाव आया है जिस तरह से कमिश्नर थानों पर जाकर जनसुनवाई करते हैं उसे आमजन में पुलिस के प्रति सम्मान और फ्रेंडली माहौल बना है ।

उन्होंने बड़े-बड़े कार्यक्रमों को सुकून के साथ पुलिस ने पूरा करवाया है चाहे आरपीएससी की परीक्षाएं धार्मिक,राजनीतिक ,धरना प्रदर्शन आमजन को परेशान नहीं होने दिया।थानों पर लोगों के मसाले काफी हद तक हल हो रहे हैं और पुलिस की ओर से हर तरफ गश्त रहता है अपराधियों पर काफी डर पैदा हुआ है इस मौके पर संस्था सचिव अब्दुल सलाम उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद खान डा नदीम,हाजी जहीर व मुस्तकीम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here