दलित की भूमि का नामांतरण कर जनरल के नाम दर्ज करने पर नायक समाज गुरूवार को करेंगा धरना-प्रदर्शन

0
296

जयपुर। एक दलित परिवार की ढाई बीघा जमीन को जनरल के नाम दर्ज करने के विरोध में कालवाड़ तहसील कार्यालय के सामने नायक समाज विकास संस्था के नेतृत्व में गुरुवार को हजारों की संख्या में दलित नागरिकों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई है। इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के कई जिलों से घुंमतू समाज के लोग शामिल होंगे।

नायक समाज विकास संस्था के उपाध्यक्ष संजय सिंह अडिया ने आरोप लगाया है कि गिर्राज खंडेलवाल, रजनी खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल आदि लोगों ने जयपुर के कालवाड़ तहसील में कार्यरत कर्मचारियों से मिली भगत की और फिर अनपढ़ दलित परिवार की करोड़ों की ढाई बीघा भूमि का नामांतरण इन लोगों के पक्ष में कर दिया है। इसके अलावा इन लोगों ने गुंडे-बदमाशों के दम पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। नायक समाज में इसको लेकर रोष व्याप्त हैं और तहसील कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की है।

नायक समाज विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम नायक ने कहा की राजस्थान में दलित समाज पर आक्रमण की बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं का विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने संभागीय आयुक्त को शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस मामले में लिप्त पाए गए कर्मचारी सहित गिर्राज खंडेलवाल, रजनी खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल आदि लोगों के खिलाफ न ही मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिसके चलते समाज को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। इसी के चलते गुरुवार को कालवाड़ तहसील कार्यालय के सामने हजारों घुमंतू समाज के पंच-पटेल एवं नागरिकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here