माणक चौक थाने में पुलिसकर्मियों के लिए एनसीडी शिविर का आयोजन

0
166
NCD camp organized for policemen at Manak Chowk police station
NCD camp organized for policemen at Manak Chowk police station

जयपुर। राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनसीडी) के तहत माणक चौक थाने में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन चौड़ा रास्ता स्थित डिस्पेंसरी की चिकित्सा टीम द्वारा किया गया। शिविर में पुलिसकर्मियों एवं आम नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि शिविर के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक कैंसर, स्तन कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, तंबाकू निषेध एवं नियमित जांच की महत्ता पर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर प्रथम की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। थाने के अधिकारियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर पुलिस बल के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

डॉ. शेखावत ने बताया कि भविष्य में भी विभिन्न सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here