जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एटीएम बदलकर युवक के खाते से करीब दो लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मीणावाला निवासी रामजीलाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह 9 मई को गौतम मार्ग पर स्थित पीएनबी बैंक एटीएम पर गया था।
वहां पर एक युवक ने मदद के बहाने उससे एटीएम बदल लिया। इसके बाद 9 से 14 मई के बीच उसके खाते से कई बार में एटीएम से 187453 रुपए निकाल लिए गए। ठगी का पता पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। इस पर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।