जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में बाथरूम में नहाते समय एक विवाहिता का पडौसी द्वारा अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर आरोपी पड़ोसी वहां से भाग निकला। पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर सदर की रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है कि वह शुक्रवार सुबह बाथरुम में नहाने गई थी। नहाते समय पड़ोसी युवक चोरी-छिपे वीडियो बनाने लगा। नजर पड़ने पर उसे पड़ोसी युवक के मोबाइल से नहाते समय का अश्लील वीडियो बनाने का पता चला।
विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी पड़ोसी वहां से भाग निकला। पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पड़ोसी की करतूत के बारे में परिजनों को बताया। इस संबंध में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।