जयपुर। करधनी थाना इलाके में पड़ोसी युवक द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच थानाधिकारी हरीश चन्द सोलंकी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी 17 वर्षीय लड़की ने मामला दर्ज करवाया किपड़ोस में रहने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत होती रहती थी।
बातचीत होने के दौरान आरोपी पड़ोसी ने उससे मिलने का दबाव बनाया। आरोप है कि 14 नवम्बर की रात को धोखे से मिलने के बहाने घर से बाहर बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी पड़ोसी ने जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर आरोपी पड़ोसी ने उसे डराया-धमकाया। घर पहुंची नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। करधनी थाने में परिजनों के साथ पहुंची नाबालिग पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















