जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में नशीला पदार्थ पिलाकर पडौस में रहने वाले तीन युवकों ने एक नवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार विजय नगर विस्तार दौलतपुरा रोड निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि एक दिन उसकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सचिन, राहुल और अन्य उसके घर पर आए और उसकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपियों ने उसके अश्लील विडियो बना लिए। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसका वीडियो वायरल कर देंगे। बालिका के गुमसुम रहने पर परिजनों ने उससे पूछा तो उसने सारी घटना बता दी। इस पर परिजनों ने मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एसीपी चौमूं अशोक चौहान कर रहे है।
एसीपी ने बताया कि घटना करीब 15 से 20 दिन पुरानी है। बालिका नवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपियों ने पीड़िता को घर पर अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।




















