नेपाली गैंग लूट का मामला: नेपाल बार्डर पर पकड़े गए नेपाली दम्पती से पूछताछ जारी

0
206

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में नेपाली गैंग ने भूमि विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने नेपाली दम्पती को पकड़ लिया है और उनसे लूट का कुछ सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने नेपाली दम्पती को नेपाल बार्डर पर पकड़ा है। पुलिस बार्डर के पास वाले थाने में ही आरोपियों से पूछताछ कर उनके फरार साथियों की तलाश कर रही है। नशीला पदार्थ और इंजेक्शन से बेहोश हुई सास-बहू को उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि नेपाल बार्डर पर नेपाली दम्पती को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों का पता लगाने का प्रयास जारी है। पकड़े गए दम्पती से लूट का कुछ सामान भी बरामद हुआ है। आरोपियों को जल्द जयपुर लाया जाएगा।

गौरतलब है कि बुधवार को आनंद नगर निवासी कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर नेपाली नौकर दम्पती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने घर पर मौजूद सास बहू को पहले चाय में नशीला पदार्थ पिलाया। बेहोशी कम होने पर आरोपियों ने दोनों को नशे का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद बदमाश घर से करीब एक करोड़ रुपए के जेवरात व नगदी ले गए।

इसमें नगदी करीब 6 लाख रुपए से अधिक है। नौकर दम्पती और उसके साथियों की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई। संदीप चौधरी बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। घटना का पता संदीप ने जब बुधवार सुबह पहले मां और फिर पत्नी को फोन किया, लेकिन दोनों ने नहीं उठाया। इसके बाद बेटी राजश्री (22) को फोन किया। राजश्री ने कमरे से निकलकर देखा तो दादी और मां दोनों कमरे में बेहोश थीं।

कांग्रेस नेता फिर पड़ोस में रहने वाले भांजे रोहित को कॉल किया। रोहित ने अपने पिता को भेजा। इसके बाद सास और बहू को अस्पताल ले जाया गया। घटना के वक्त संदीप चौधरी का 13 साल का बेटा राजदीप भी घर पर ही था। कांग्रेस नेता के परिवार ने नेपाल के रहने वाले पति-पत्नी को कुछ दिन पहले ही खाना बनाने के काम पर रखा थ। आरोपी काजल और भरत ने सुबह संदीप चौधरी की मां कृष्णा (75) और उनकी पत्नी ममता (43) को चाय दी थी।

चाय में नौकर दम्पती ने नशीला पदार्थ मिलाया था। चाय से पूरी तरह बेहोश नहीं होने पर उन्हें इंजेक्शन लगाया गया। सास-बहू के बेहोश होने के बाद आरोपी पति-पत्नी ने दो अन्य लड़कों को मकान पर बुलाया और लूटपाट कर फरार हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here