जयपुर। राजस्थान की समृद्ध कला और संस्कृति को पेंटिंग के माध्यम से नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से ‘पाखी सा स्टूडियो’ का शुभारंभ पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने किया।
उद्घाटन अवसर पर जाने-माने राजनेता, विषय विशेषज्ञ, अधिकारी,प्रतिष्ठित कलाकार, व्यवसायी तथा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित गणमान्यों में प्रदीप मित्तल, के. के. गर्ग, अखिल भट्ट , आशीष सक्सेना, एस. के. गुप्ता, मुकेश जैन और सुनील शामिल थे।
डॉ. पोद्दार ने अपने संबोधन में कहा, “पाखी सा स्टूडियो केवल एक कला प्रदर्शनी स्थल नहीं, बल्कि कलाकारों, कारीगरों और रचनात्मक व्यक्तित्वों के लिए एक प्रेरणा-केंद्र होगा। यहां कला और संस्कृति का संगम एक नए रूप में देखने को मिलेगा।” साथ ही इससे राजस्थानी आर्ट कल्चर पेंटिंग आर्ट और आर्टिसन्स को बढ़ावा मिलेगा। संस्थापिका श्रुति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।