नई सरकार प्रदेश में कायम करे कानून का राजः सुरेश अग्रवाल

0
341
Suresh Aggarwal
Suresh Aggarwal

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की नृशंस हत्या से पूरे प्रदेश में आक्रोश है। गोगामेड़ी की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्‍दी से जल्‍दी पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर बुधवार को सर्व समाज ने पूरे राजस्थान में स्वैच्छिक बंद की घोषणा की थी। इसका समाज के सभी वर्गों ने खुलकर समर्थन किया। प्रदेश के सभी शहरों, कस्‍बों और गांवों में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर इस घटना का विरोध किया।

फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश के सभी व्यापारियों और उद्योगपतियों से एक दिन के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की थी। जिसका पूरे प्रदेश में व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से समर्थन किया। गोगामेडी के हत्यारों को जल्‍दी से जल्‍दी पकड़ने और प्रदेश में कानून का राज कायम करने के लिए सर्व समाज के साथ एकजुटता दिखाने के लिए वह प्रदेश के सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते है।

उम्मीद करते है कि पुलिस प्रशासन त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए जल्‍दी ही अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगा। क्योंकि प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए उसका अपराध मुक्त होना जरूरी है। प्रदेश में नई भाजपा सरकार से भी फोर्टी अपील करता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को अपने नीतिगत फैसलों में सबसे आगे रखे। अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना सरकार का पहला उद्देश्य होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here