जयपुर। अपनी बाल संस्कार पाठशाला में रविवार, 06 जुलाई को नवीन सत्र का शुभारंभ किया गया। अब इस शाखा में बच्चों की संख्या 80 से बढ़कर 105 हो गई है, इसी के साथ खोरा वीसल स्थित पाठशाला की दूसरी शाखा का भी शुभारंभ 66 बच्चों से किया गया, बालक बालिकाओं ने मनोरम प्रस्तुतियां दीं, मेहमानों के कर – कमलों द्वारा सभी बच्चों को स्कूली बैग, लेखन सामग्री एवं गणवेश वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम में सर्व समाज जागृति संघ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, ए यू बैंक के अनिल कुमावत, राजेश लोहिया, कर्नल जगदीश चंद्र, जलंधरा ग्रुप के सुल्तानसिंह कुमावत, प्रदीप माथुर आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। शिवानंद त्रिपाठी ने मेहमानों, योगनिष्ठ कार्यकर्ताओं, अनेक संगठनों के पदाधिकारियों, सहयोगियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। कैप्टन शीशराम चौधरी ने संस्थान द्वारा संचालित अनेक प्रकल्पों की जानकारी दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनु महाराज एवं गोपाल पारीक के सानिध्य में कराए गए यज्ञ व गणेश – शारदा की वंदना से हुआ, राजकीय शिक्षक परमानंद बुनकर को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैप्टन सहीराम मुंड, सत्यवीर सिंह रोढा, विनोद शर्मा, महेश सारास्वत, गोवर्धन सैनी, जलेश्वर सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, डाक्टर निरंजन अग्रवाल , इंद्रेश दुबे, श्यामसुंदर मूंदड़ा, राकेश माटोलिया, रामवती जांगिड़, तिरुपति कंडोई, सुबेदार शीशराम, प्रवीण कुमावत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई, पाठशाला के शिक्षक होशियार सिंह, अरुणा टेलर, प्रवीणा शर्मा, अनूप सैनी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।