श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन महिला मण्डल सूर्य नगर की नव निर्वाचित कमेटी का हुआ गठन

0
459
Shri Shantinath Digambar Jain Mahila Mandal Surya Nagar was formed
Shri Shantinath Digambar Jain Mahila Mandal Surya Nagar was formed

जयपुर। श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन महिला मण्डल सूर्य नगर तारों की कूट की कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया है। मंदिर प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष ईजी. नवीन जैन एवं मंत्री धनेश सेठी के मुताबिक महेश देवी पाटनी एवं लता बाकलीवाल संरक्षिका, सुधा जैन अलवर अध्यक्षा, नीरु छाबड़ा उपाध्यक्षा, अल्का लोंग्या मंत्री, दीपिका जैन कोटखावदा संयुक्त मंत्री, मीना सेठी कोषाध्यक्ष, अमिता कोठयारी सह कोषाध्यक्ष, रेणू गोधा सांस्कृतिक मंत्री, दीपिका गोधा, कविता लुहाडिया सह सांस्कृतिक मंत्री, पुष्पा गोयल प्रचार मंत्री, बीना संघी सह प्रचार मंत्री बनाई गई हैं।

सीमा बाकलीवाल, रेखा जैन, विनीता लुहाडिया आहार व्यवस्थापक, प्रेम लता कासलीवाल, पाना देवी सेठी, मिथिलेश सोगानी, कमला देवी पाटनी परामर्शदाता, शांति देवी सोगानी, किरण पाण्डया, कमला पाण्डया, अंजू पापडीवाल, इंदू टोंग्या, पुष्पा पाटोदी, राज कुमारी जैन एवं कमलेश जैन को सदस्य बनाया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

मंदिर प्रांगण में नवगठित कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ । मंगलाचरण के बाद मंदिर कमेटी के संरक्षक नाभिराय सोगानी एवं सदस्य धनराज जैन ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी एवं मंदिर कमेटी के सानिध्य में निस्वार्थ भावना एवं सक्रियता के साथ समाज हित में टीम भावना से कार्य करने का आव्हान किया। अध्यक्ष सुधा जैन अलवर एवं मंत्री अल्का लोंग्या ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से धार्मिक एव सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करने की अपील की।

मंदिर कमेटी के मंत्री धनेश सेठी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ईजी. नवीन जैन, सुरेश बाकलीवाल, पी सी जैन, राजेन्द्र जैन, राजेश पापडीवाल, सीए राजन गोधा, रमेश लुहाडिया,ललित दीवान, पी सी टोंग्या, सुरेश कोठयारी, अरुण बाकलीवाल, पीयूष पाण्डया सहित बडी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here