May 1, 2025, 9:48 am
spot_imgspot_img

News Update: तेजाजी मंदिर में तोड़फोड़ मामले में कैफे संचालक को पुलिस ने पकडा

जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर में तेजाजी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद उपजे तनाव के बीच पुलिस ने तोडफोड करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित युवक ने नशे में था और तनाव के चलते घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दस से अधिक टीमों का गठन किया गया था और सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध की पहचान की थी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सांगानेर में तेजाजी मंदिर में तोड़फोड और क्षतिग्रस्त करने वाले बीकानेर हाल राजापार्क आदर्श नगर जयपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित सिद्धार्थ सिंह से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उसका राजापार्क में तमस कैफे नाम से एक रेस्टोरेंट था। जिसमें वित्तीय संकट चल रहा है जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था। जो अभी वर्तमान में बंद चल रहा है। जिस कारण से वह मानसिक तनाव में था। 28 मार्च को वह अपने दोस्त डेनियल के पास होटल इंटर कॉन्टिनेन्टल टॉक रोड मिलने गया था।

मानसिक रूप से वह परेशान होने के कारण उसने अपने दोस्त डेनियल से कहा कि उसे शराब पीनी है। इसके बाद वह दोनों ने मिलकर काफी शराब पी थी। उसे नशा हो जाने पर वह होटल से अपने घर राजा पार्क की तरफ गाड़ी लेकर निकल गया। रास्ते में कुत्ते दिखाई दिए। जिनके साथ वह खेलने लग गया था पास में ही उसे मंदिर दिखाई दिया। जहां वह पर रुक गया और उसके साथ हुए आर्थिक घाटे को लेकर भगवान को कोसने लगा।

इसके बाद उसने मंदिर की फोटो खीची जो उसके फोन में मौजूद है। इसलिए तैश में आकर नशे की हालत में उसने मूर्तियां में तोडफोड कर दी। उसके बाद वह घर चला गया। शनिवार सुबह उक्त घटना के बारे में उसने अपनी मंगेतर को बताया कि रात को शराब के नशे में गलती हो गई और उसने सांगानेर टोंक रोड स्थित किसी मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। उसके बाद में उसकी मंगेतर ने वाट्सएप पर फोटो भेजी। जिस से टोंक रोड पर स्थित मंदिर में तोडफोड के सम्बंध में विवाद हो रहा है।

तब उसे पता चला की उससे रात के समय शराब के नशे में बड़ी गलती हो गई। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी चैक करते हुए पुलिस ने कार की पहचान की और मालिक सिद्धार्थ सिंह होना सामने आया है। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को चिन्हित करते हुए पकड़ा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले असामाजिक तत्वों द्वारा लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था और लोग विरोध प्रदर्शन करने लग गए। बड़ी संख्या में लोग जमा होकर टोंक रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उग्र होते प्रदर्शन के बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। प्रदर्शनकारियों ने टोंक रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर भी आगजनी का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने समय रहते कड़ा एक्शन लेकर घटना को रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने करीब तीन घंटे से अधिक समय तक टोंक रोड को बंद करना पडा। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयपुर-टोंक रोड पर प्रदर्शन कर टायर जलाए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles