घर में घुसकर हुंडई वेन्यू कार चुराने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार

0
360
Nigerian arrested for breaking into a house and stealing Hyundai Venue car
Nigerian arrested for breaking into a house and stealing Hyundai Venue car

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर हुंडई वेन्यू कार चुराने वाले एक विदेशी चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नाइजीरियन चोर घर में घुसकर तीन कारों की चाबी और एक कार चोरी कर ले गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाइजीरियन को पकडा है। सुडान का रहने वाला आरोपी वीजा पर भारत आया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुुए घर में घुसकर चोरी के मामले में आरोपी इब्राहिम नस्र एल्डन यागोब इमान (24) निवासी एबीए द्वीप ओमडुरमन खार्तूम सेक्टर 21 सूडान को गिरफ्तार किया है। जो स्टूडेंट वीजा पर भारत आया था। पिछले काफी समय से रामनगरिया इलाके की जेडीए कॉलोनी में किराए से रह रहा था और ड्रग पेडलर के रूप में काम कर रहा था।

थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि 17 नवम्बर को दुर्गापुरा निवासी जोया अग्रवाल ने घर में चोरी का मामला दर्ज करवाया था कि उसके घर में घुसकर बदमाश तीन कारों की चाबी और एक कार चोरी कर ले गया। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 16 नवम्बर की सुबह एक चोर कैप व मास्क लगाकर अंदर घुसता दिखाई दिया। करीब आधे घंटे घर के अंदर घूमने के दौरान चॉकलेट आदि चीजें खाई। उसके बाद कार की तीन चाबियां चोरी कर ले गया।

चुराई चाबी से घर के पॉर्च में खड़ी एक कार को चोरी कर ले गया। चुराई कार से इधर-उधर घुमने के बाद वापस घर के बाहर लाकर चोर ने खड़ी कर दी। कार के अंदर ही घर से चुराई दो कारों की चाबियां भी रखकर लॉक कर दी। कार लॉक कर उसकी चाबी खुद लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर विदेशी चोर की तलाश की। पुलिस ने रामनगरिया इलाके में दबिश देकर आरोपी चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार की चुराई चाबी बरामद कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here