सनी लियोनी के हिंदी ज्ञान से दंग रह गई निकिता रावल

0
31

मुंबई: ज़िंदगी कभी–कभी ऐसे पल सामने रख देती है जब हमें लगता है कि हम सिखाने की पोज़िशन में हैं, लेकिन सामने वाला अपने हुनर से ऐसा चौंकाता है कि सीख खुद हमारे हिस्से में आ जाती है। रियलिटी शो Real Men Unleashed की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ।

शूटिंग का माहौल प्रोफ़ेशनल था, सीन की रिहर्सल चल रही थी और हर कोई संवादों पर केंद्रित था। लेकिन तभी जैसे ही सनी लियोनी ने कैमरे के सामने बेहद फ़्लुएंट, आत्मविश्वास भरी और एकदम साफ़ हिंदी में अपने डायलॉग बोले, पूरा फ्लोर कुछ सेकंड के लिए थम-सा गया। और निकिता? अदा करने की जगह एक हैरान स्टूडेंट बनकर खड़ी रह गईं।

निकिता मुस्कुराते हुए उस पल को याद करती हैं, “मैंने सोचा था आज मैं गाइड करूंगी, लेकिन जब सनी ने इतनी बेहतरीन हिंदी में डायलॉग बोले तो मेरी रिएक्शन थी WOW! इतनी शानदार पकड़… सच में उम्मीद नहीं थी। पूरा सेट तालियों से गूंज उठा।”

वहां मौजूद लोगों के लिए यह सिर्फ़ एक परफ़ेक्ट टेक नहीं था, बल्कि एक सीख का पल भी था। किसी की काबिलियत को पहले से तय मत करो। प्रोफ़ेशनलिज़्म सिर्फ भाषा नहीं, रवैये से पहचाना जाता है

सनी की हिंदी जितनी अविश्वसनीय थी, उनका व्यवहार, पॉज़िटिव एनर्जी और सबके प्रति सम्मान—उससे भी बढ़कर। निकिता खुद मानती हैं कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री और रेस्पेक्ट शो पर जादू बिखेरने वाली है।

यानी, अगर पर्दे के पीछे इतने दिलचस्प और प्यारे पल हैं, तो सोचिए, ऑन-स्क्रीन क्या आग लगेगी Real Men Unleashed में। फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि दोनों एक्ट्रेसेस अपनी-अपनी स्टाइल, स्ट्रेंथ और स्टार पावर के साथ शो में कैसी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराती हैं।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here