जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में बैंक से रुपए लेकर निकले युवक से नौ लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी बताकर बदमाश कार में डालकर युवक का अपहरण कर ले गए थे और दो किलोमीटर दूर रास्ते में फेंककर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर मामले की जांच कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके में स्थित दुर्गापुरा एसएल कट के पास आरबीएल बैंक से नौ लाख रूपये लेकर निकले पीड़ित जयवंत का बैंक के बाहर आए चार युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसका अपहरण कर ले गए। जिसके बारे में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अपहरणकर्ताओं ने दो किलोमीटर दूर ले जाकर जीटी के पास रास्ते में फेंक कर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस ने अपहरण जसवंत की जानकारी कर तलाश शुरू की। जीटी के पास मिलने पर पुलिस उसे अपने साथ पुलिस स्टेशन ले आई। पीड़ित की ओर से अपहरण कर लूट मामले में शिकायत नहीं दी गई। पुलिस ने मामला संदिग्ध लगने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें बदमाशों के साथ जसवंत हंसते हुए बात करता दिखाई दे रहा है। संभवत: बैंक से पैसे निकलवाने के बाद आपस में विवाद होने पर घटना हुई। पुलिस जसवंत से पूछताछ कर रही है।