ट्रक चुराने वाली गैंग के नौ बदमाश गिरफ्तार

0
129
Nine miscreants of truck theft gang arrested
Nine miscreants of truck theft gang arrested

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश कर नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के बदमाश रेकी कर रात के समय वारदात को अंजाम देते हैं। ट्रक को काटकर पार्ट्स को अलग-अलग कर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कटे हुए एक ट्रक के पार्ट्स बरामद किए है। पूछताछ में गैंग से चार ट्रक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि ट्रक चोरी गैंग के मास्टर माइंड अजहर मोहम्मद (32) निवासी छप्पर बंधो की रास्ता घाटगेट रामगंज, नरेन्द्र सिंह उर्फ नन्दू (29) पुत्र गोपाल सिंह निवासी कली का भट्टा गलतागेट हाल जामडोली कानोता, ताज मोहम्मद (33) पुत्र निजामुद्दीन निवासी गोरी कॉलोनी चौमूं हाल आमागढ़ ट्रांसपोर्ट नगर, अंकेश गुप्ता (44) पुत्र कालुराम गुप्ता निवासी नन्दपुरी कॉलोनी ब्रह्मपुरी, उमरदीप (46) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी हकीम की गली लालकोठी, महेश पासवान (50) पुत्र जोगेन्द्र पासवान निवासी वैशाली बिहार हाल माली कोठी कानोता, राजकुमार पासवान (26) पुत्र महेश पासवान निवासी वैशाली बिहार हाल माली कोठी कानोता, शत्रुधन गुप्ता (46) पुत्र रामराज गुप्ता निवासी वेदपुरी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर और मोहम्मद अकील (33) पुत्र मोहम्मद वकील निवासी कली का भट्‌टा गलतागेट को अरेस्ट किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कटे हुए एक ट्रक के पार्ट्स भी बरामद किए है। पिछले एक साल से बड़े वाहनों की चोरी को लेकर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया। ट्रक चोरी को लेकर 200 सीसीटीवी फुटेजों को चेक कर रुट चार्ट तैयार किया गया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गैंग के ठिकानों पर दबिश देकर नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गैंग के पकड़े गए बदमाशों ने रेकी के लेकर खरीदार तक शामिल हैं।

सभी का अलग-अलग काम

पुलिस पूछताछ में गैंग ने पिछले एक साल में ट्रक चोरी की 4 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। जांच में सामने आया है कि ट्रक चोरी का मास्टर माइंड अजहर मोहम्मद, नरेन्द्र सिंह उर्फ नंदू व ताज मोहम्मद है। विश्वकर्मा रिको एरिया में दिन के समय मास्टरमाइंड अजहर मोहम्मद रेकी कर ट्रक चिह्नित करता था।

आधी रात को बदमाश अजमर मोहम्मद, नरेन्द्र सिंह उर्फ नन्दू व ताज मोहम्मद ट्रक को चुराते थे। गैंग के बदमाश मोहम्मद अकील व शत्रुघन गुप्ता ट्रक काटते और उमरदीन, महेश पासवान और राजकुमार पासवान उनकी मदद करते थे। ट्रक काटने के बाद अलग-अलग किए पार्ट्स को अंकेश गुप्ता खरीदता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here