जयपुर। निर्मल हॉस्पिटल की ओर से आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय डेंटल एवं फिजियोथेरेपिस्ट निःशुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 750 मरीजों को उपचार सुविधाएं प्रदान की गईं।
निर्मल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जितेश सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक दंत रोग से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया गया। साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. यश प्रजापति के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शरीर की विभिन्न मांसपेशियों के दर्द, जोड़ों की समस्या एवं अन्य शारीरिक व्याधियों से पीड़ित मरीजों का भी निःशुल्क इलाज किया गया।
शिविर में सेवाएं देने वाली चिकित्सकों की टीम में डेंटिस्ट डॉ. अक्षय जैन, डॉ. पिंकी शर्मा, डॉ. राज आर्यन सैनी, डॉ. अभिषेक सैनी तथा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रक्षित शर्मा शामिल रहे। जिन्होंने मरीजों को समर्पित भाव से चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं।
हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार शिविर का उद्देश्य आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। जिसे लोगों का भरपूर सहयोग मिला।




















