एकादशी की पूर्व संध्या पर निशान पदयात्रा का आयोजन

0
304
Under the public participation and awareness campaign, the police organized a meeting and made people aware
Under the public participation and awareness campaign, the police organized a meeting and made people aware

जयपुर। एकादशी की पूर्व संध्या पर पदयात्री सेवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में रविवार को किरण पथ स्थित श्री टीबेश्वर शिव हनुमान मंदिर से प्रात 7 बजे निशान पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु उपस्थित हुए। निशान पदयात्रा किरण पथ से रवाना होकर मुख्य मार्गो होती हुई रजत पथ पहुंची।वहां पर समाजसेवी ने श्रद्धालुओं को पानी की बोतल का वितरण किया।

कार्यक्रम संयोजक दिनेश गुप्ता, अंशु खण्डेलवाल, सोनू गुप्ता ने बताया कि पिछले दो वर्षो से इस निशान पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजरी देते है। सह संयोजक आशीष गुप्ता ने बताया कि निशान पदयात्रा में हीरा पथ चौराहे पर कोल्डड्रिक का वितरण किया गया। जिसके पश्चात डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए वीडी पहुंचे। जहां पर अनिल खंडेलवाल और राकेश गुप्ता ने श्रद्धालुओं को फल वितरित किए।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सत्यवीर गुप्ता और सीताराम बाजरगान ने बताया कि निशान पदयात्रा में कई नन्हे-मुन्नों बच्चों भी श्री श्याम बाबा के जयकारों के साथ शामिल हुए। जिनके लिए समाजसेवियों ने मानसरोवर प्लाजा पर बिस्कुट और चिप्स के साथ शर्बत का वितरण किया। शिव चरण गुप्ता व समाजसेवी रामअवतार अग्रवाल ने पटेल मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए आइसक्रीम का वितरण किया। निशान पदयात्रा मे शामिल हुए संतोष अग्रवाल ने पदयात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखते हुए यातायात की व्यवस्था संभाली। वही समाजसेवती सुरेश चंद्र गुप्ता और जितेंद्र आकड ने निशान पदयात्रियों का मार्ग दर्शन किया।

मंदिर प्रांगण पर 5 से अधिक श्रद्धालु ने पाई पंगत प्रसादी

सोनू अग्रवाल ने बताया कि निशान पदयात्रा किरण पथ स्थित टीबेश्वर मंदिर से रवाना होकर ब्राह्मण की थड़ी स्थित श्री खाटूश्याम जी मंदिर पहुंची। जहां पर 5 से अधिक श्रद्धालुओं को पूडी,सब्जी,भुजिया,गुलाब जामुन प्रसादी ग्रहण की।

व्यापारियों को किया सम्मानित

पदयात्री सेवा मित्र मण्डल की ओर से आयोजित इस निशान पदयात्रा में मंडल के पदअधिकारियों ने कई व्यापारियों को निशान यात्रा के अल्पहार की व्यवस्था करवाने के उपलक्ष्य पर श्री श्याम बाबा की फोटो और दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। जिसके चलते व्यापार मंडल के पदधिकारियों ने निशान यात्रा के पदअधिकारी और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here