गुरुग्राम। निसान मोटर इंडिया ने अगस्त, 2024 में निसान मैग्नाइट की 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार हो जाने का एलान किया है। निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अगस्त 2024 में कुल 10,624 कारों की बिक्री की, जिसमें से 8,361 कारों का निर्यात किया गया और 2,263 कारें घरेलू बाजार में बेची गईं।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 में यह निसान की ओर से अब तक का सर्वाधिक मासिक बिक्री का आंकड़ा है। उद्योग जगत से जुड़ी कई चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने यह आंकड़ा पार किया है। इतना ही नहीं, निसान मोटर इंडिया ने पांच साल का सर्वाधिक मासिक निर्यात का आंकड़ा भी पार किया है। यह कंपनी के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह निसान के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ के सिद्धांत के अनुरूप है।
घरेलू बाजार में 2,263 कारों की बिक्री हुई, जिसमें सालाना आधार पर 0.2 प्रतिशत की मामूली और मासिक आधार पर 12.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। निर्यात का आंकड़ा 8,361 कारों का रहा, जो सालाना आधार पर 336 प्रतिशत और मासिक आधार पर 91 प्रतिशत ज्यादा है।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘टोटल इंडस्ट्री वॉल्युम (टीआईवी) में गिरावट के बावजूद हमारे लिए अगस्त उल्लेखनीय महीना रहा है। हमारे डीलर पार्टनर्स के साथ मिलकर निसान मोटर इंडिया टीम के साझा प्रयासों से कंपनी और ग्राहकों के लिए यह बेहतरीन नतीजा सामने आया है। घरेलू एवं निर्यात बाजार पर फोकस को लेकर निसान की नई रणनीति से भारत में शानदार नतीजे मिल रहे हैं।
निसान मैग्नाइट इस बात का प्रमाण है कि मजबूत प्लेटफॉर्म, टाइमलेस प्रोडक्ट और ग्राहकों को केंद्र में रखने की रणनीति से हम अच्छे नतीजे प्राप्त करते रह सकते हैं। निसान ने इस महीने मैग्नाइट की कुल 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया, जो इस बात का प्रमाण है।’