जयपुर। घुमंतू जाति उत्थान न्यास, जयपुर महानगर की ओर से संचालित विश्वकर्मा बाल संस्कार केंद्र के बच्चों का प्रवेशोत्सव के तहत विश्वकर्मा रोड नंबर 17 स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाया। विद्यालय के निदेशक प्रताप सिंह ने सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढ़ाने की घोषणा के साथ शाला में प्रवेश दिया। विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने कहा कि वे इन बच्चों पर विशेष मेहनत करेंगे।
घुमंतू जाति उत्थान न्यास, जयपुर महानगर के संयोजक राकेश कुमार शर्मा बताया कि मेहनत मजदूरी करने वाले घुमंतु समाज के लोग खुले आसमान के तले रहते हैं। वे चाहकर भी अपने बच्चों को स्कूल में नहीं पढ़ा पाते। आसपास सरकारी विद्यालय नहीं होता, निजी विद्यालय में पढ़ाने की उनकी आर्थिक स्थिति नहीं होती। ऐसे में घुमंतू जाति उत्थान न्यास ने पूरे प्रदेश में इन बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। अभी सभी विद्यालयों में प्रवेश शुरू है। हमारे कार्यकर्ता सभी बस्तियों में संपर्क कर विभिन्न विद्यालयों में प्रवेश दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।