घुमंतू समाज भूख हड़ताल मामला : विधायक कैलाश वर्मा पहुंचे धरना स्थल पर

0
430
Nomadic community hunger strike case: MLA Kailash Verma reached the protest site
Nomadic community hunger strike case: MLA Kailash Verma reached the protest site

जयपुर। राजधानी जयपुर में चल रहे घुमंतू समाज के यथा स्थान पर पट्टे प्राप्त करने के मार्ग में भूमाफियाओं द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधा को दूर करने के लिए चल रहे भूख हड़ताल के दसवें दिन स्थानीय बगरू विधानसभा के विधायक कैलाश वर्मा अपने लोगों के बीच में पहुंचे । विधायक कैलाश वर्मा ने धरना दे रहे समाज के पंच पटेल, एवं घुमंतू समाज के नागरिकों को मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और मौके पर ही जयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को मामले में तुरंत दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिये।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने कहा हैं कि जब तक जयपुर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की जाती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा तथा 19 जनवरी को महापड़ाव की घोषणा यथावत रहेगी। नाडार ने शहर में हाल ही में किए गए सर्वे में छोड़ दिए गए बस्तियों में तुरंत प्रभाव से सर्वे के आदेश की मांग की हैं।

घुमंतू समाज के अंतरनाथ तथा बिशन बावरी ने जयपुर जिले के तथा प्रदेश भर के घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति के पंच पटेल एवं समस्या ग्रस्त नागरिकों का आह्वान किया है कि वह 19 जनवरी को जयपुर में हो रहे महापडाव में भाग लेकर अपनी समस्या रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here