घुमंतू समाज गांधी जयंती पर पट्टा अभियान के लिए सरकार की तारीफ

0
328
Nomadic community praises the government for the lease campaign on Gandhi Jayanti
Nomadic community praises the government for the lease campaign on Gandhi Jayanti

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा दो अक्टूबर (गांधी जयंती )पर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से लाखों घुमंतु ,अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त खानाबदोश एवं बेघरबार परिवारों को तीन सौ गज का पट्टा देने की तारीफ करते हुए समाज के पंच पटेलों ने तथा हजारों नागरिकों ने भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में समाज जागरण सभा आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पंचायत राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भाजपा के घुमंतू प्रकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गादास, घुमंतू प्रकल्प के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का आभार जताते हुए समाज उत्थान की दिशा में समिति के हजारों कार्यकर्ताओं का आवाहन किया है कि वह घर से निकलें और इस ऐतिहासिक आदेश को हर घुमंतु, अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त नागरिक तक पहुंचाएं।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार तथा अन्य पदाधिकारी एवं पंच पटेलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार अभियान चलाकर समाज के उत्थान में कार्य करने पर संतोष जताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन भाजपा प्रभारी अरुण सिंह एवं वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत के नेतृत्व में हजारों की संख्या में प्रदेश में घुमंतु समाज ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और आज भाजपा अपना वादा निभा रही हैं और उन्हें आशा हैं कि आगे भी समाज उत्थान की दिशा में राज्य सरकार कार्य करती रहेगी। राज्य सरकार आगामी दो अक्टूबर (गांधी जयंती ) पर प्रदेश भर के लाखों उन घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त परिवार को तीन सौ गज का पट्टा दे रही हैं। जिसकी अधिकतम कीमत दस रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि इस दिशा में वह लगातार हजारों घुमंतू समाज के पदाधिकारीयों के साथ संघर्ष करते रहे हैं। घुमंतू समाज के नागरिकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दोयम दर्जे का बर्ताव किया जाता है जिसके कारण सरकार के आदेश आने के बावजूद इन्हें कोई लाभ नहीं मिल पाता । अब समाज के हजारों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता जाग चुके हैं और सरकार के आदेश की पालना करवाने के लिए कार्य प्रणाली बनाने की दिशा में अभियान शुरू कर दिया।

हर जिले और कस्बे में इस अभियान को चला कर दो अक्टूबर (गांधी जयंती ) पर सभी घुमंतू तथा अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त जाति के नागरिकों को योजना के अनुसार पट्टा एवं मकान तथा रोजगार दिलाने के कार्य को अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर गोगा रूपाइली के नेतृत्व में नागरिकों के लिए निशुल्क सहायता केंद्र स्थापित किया गया हैं। ऐसी ही सहायता केंद्र राजस्थान के हर जिले में स्थापित किया जाएगा। ताकि सरकार की मंशा के अनुसार तीन सो गज तक का पट्टा सभी आवास विहीन एवं भूमि विहीन घुमंतू नागरिकों को दिया जा सके।

निशुल्क सहायता केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शर्मा ने समाज के हर दुख दर्द में अपना समर्थन प्रदान करते हुए न्याय प्रणाली की बारीकियां के बारे में उपस्थित समाज के नागरिकों को जानकारी दी। समाज सेवक सी पी तंवर ने समाज में आ रही जागृति के लिए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीशष कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर चिंतामणि तथा भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारी बद्री लांबा हरि सिंह, कालीबाई, रंग लाल, गोवर्धन लांबा हरि सिंह ,रमेश बावरी, महावीर, राम सिंह, रतन हमीरपुर, नाथी, काली , मंत्रा, प्रधान टोडारायसिंह, नवरत्न देवली, मेघराज ,शंकर रतन पन्द्रहेडा, प्रेम देवी ,पानी ,देवीलाल , हनुमान, श्योजी ,किशोर तथा अन्य कार्यकर्ता एवं पंच पटेल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here