जयपुर। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीश कुमार नाडार के नेतृत्व में बाबा रामदेव नगर (गुर्जर की थड़ी) क्षेत्र के घुमंतू—अर्ध-घुमंतू एवं विमुक्त समाज की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य समाज की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपना था।
अनीश कुमार नाडार ने बताया कि प्रशासन की सजगता और संवेदनशीलता देखकर उन्हें खुशी हुई। जैसे ही कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश करते ही कर्मचारियों ने समस्या जानी और कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने ज्ञापन लिए बिना ही मौके पर समस्याओं का समाधान कर दिया। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार घुमंतू—अर्ध-घुमंतू और विमुक्त समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह समाज पिछले सत्तर वर्षों से सड़क पर जीवन यापन करने को मजबूर है और आज भी जयपुर सहित प्रदेश की सड़कों पर भीख मांगने वालों में बड़ी संख्या इसी समाज की है। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी पिछले पांच वर्षों से लगातार इनके अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है, जिसमें पत्रकार,समाजसेवी और कई जनप्रतिनिधि सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।
अनीश कुमार नाडार के अनुसार राज्य सरकार द्वारा लगभग एक लाख आवासीय पट्टे तैयार किए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक बीस हजार पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। शीघ्र ही विशेष कैंप आयोजित कर शेष पात्र परिवारों को भी पट्टे प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है। साथ ही मंत्री अविनाश गहलोत और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले से हाशिये पर रहे, अशिक्षा, नशे और अपराध की ओर धकेले गए इस समाज को अब शिक्षा, आवास और सम्मान के साथ मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। अनीश कुमार नाडार ने विश्वास जताया कि वह दिन दूर नहीं जब घुमंतू—अर्ध-घुमंतू और विमुक्त समाज सदियों से चले आ रहे अभिशाप से मुक्त होकर सम्मानजनक जीवन जी सकेगा।




















