प्रदेश भर से जुटे घुमंतु-अर्ध घुमंतु,विमुक्त समाज के पंच पटेल तथा नागरिक भूख हड़ताल के स्थानांतरण के साथ समाज जागरण महा अभियान का आगाज

0
225
Nomads and semi-nomads gathered from across the state
Nomads and semi-nomads gathered from across the state

जयपुर। घुमंतू समाज को शहरों में यथास्थान पर पट्टे की मांग के लिए तथा सपेरों की ढाणी मे भूमाफिया द्वारा बना दिए गए । अवैध निर्माण तथा मस्जिद को तोड़ने की मांग को लेकर चल रहा भूख हड़ताल प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद तथा निष्क्रिय भूमिका निभा रहे नगर निगम ग्रेटर के जगतपुरा जॉन के कमिश्नर के ताबडत लेकर बाद एवं नए कमिश्नर द्वारा तुरंत कार्रवाई के आश्वासन के बाद एक बस्ती से भूख हड़ताल को दूसरी बस्ती में स्थानांतरित कर दिया गया।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने घुमंतू समाज की बस्तियों में भूमाफियाओं के अतिक्रमण की शिकायत की मुख्यमंत्री की जांच में लीपा पोती का आरोप लगा। इस भूख हडताल अभियान की शुरुआत की थी जो 21 दिन बाद राजधानी ही नहीं पूरे प्रदेश की घुमंतू समाज की बस्तियों में फैल गया है और राजधानी में हो रहे इस आंदोलन में शिरकत करने दूरदराज के जिलों से घुमंतू समाज के पंच पटेल, सामाजिक नेता तथा कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं।

भूख हड़ताल के 21वें दिन हड़ताल में बैठे सभी कार्यकर्ताओं का होप फाऊंडेशन के अध्यक्ष धीरज शर्मा ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इसके बाद नई बस्ती में भूख हड़ताल पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं का भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने माला पहनकर स्वागत किया।

उपस्थित सभी घुमंतू समाज के कार्यकर्ताओं नागरिकों को सरकार द्वारा हाल ही में चारागाह में दिए गए पट्टों के आदेश तथा जयपुर शहर में दिए गए सर्वे के आदेश की प्रति देने के बाद सभी कार्यकर्ता रैली के रूप में सपेरों की ढाणी से रवाना होकर बागरियों की ढाणी के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर सपेरों की ढाणी में मायूसी तथा बागरिया की ढाणी में भूखहडताल के स्वागत में उत्साह देखने को मिला।

रैली में बिशनलाल बावरी, रोड़ी देवी बावरी,सोम राज वकील,रामफूल अंतरनाथ सपेरा, भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के दलित उत्पीड़न उन्मूलन समिति के प्रदेश संयोजक राजेंद्र चंदोलिया, रामप्रसाद भोपा, राजाराम, संजीव बेनीवाल, कैलाश बंजारा, मोहन राठौर, प्रेम कोली, गोपाल गुजराती, मन्ना देवी, काली देवी, राजू बंजारा, संजय गाड़िया लोहार, सुरेश गाड़िया लोहार आदि के नेतृत्व में गुर्जर की तड़ी बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती, बदरवास बंजारा बस्ती, भारत माता सर्कल स्थित कच्ची बस्ती, मुहाना मोड़ स्थित लोहार कॉलोनी, महापुरा स्थित जेके लक्ष्मी कॉलेज के नजदीक वाली कच्ची बस्ती, दौलतपुर कच्ची बस्ती, शिकारी की ढाणी कच्ची बस्ती, अक्षय पत्र कच्ची बस्ती, गांधी पथ वैशाली नगर कच्ची बस्ती, बाणिया वाली कच्ची बस्ती आदि दो दर्जन से अधिक कच्ची बस्ती के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारी ने कहा है कि कच्ची बस्ती के गरीब नागरिकों के लिए यह भूखहडताल तब तक चलता रहेगा। जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा दिए गए। आदेशों की पालना करते हुए सभी गरीब नागरिकों को अपना आशियाना एवं पट्टा नहीं मिल जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here