July 17, 2025, 6:41 pm
spot_imgspot_img

हथियार सप्लायर कुख्यात अपराधी सद्दाम गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस महानिदेशक के अवैध हथियार तस्करी विरोधी अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के मार्गदर्शन में एजीटीएफ के साथ छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करों को हथियार उपलब्ध कराने वाले कुख्यात अपराधी सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी बंसल ने बताया कि 28 जून को छोटी सादड़ी थाना पुलिस द्वारा की गई एक छोटी कार्रवाई ने एक बड़े हथियार तस्कर रैकेट का खुलासा किया है। 28 जून को थानाधिकारी प्रवीण टांक मय टीम द्वारा राकेश राठौर निवासी गंगधार, झालावाड़ को एक ऑटोमेटिक देसी पिस्टल और दो खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार करने के बाद शुरू हुई। राकेश से मिली सूचना के आधार पर, सलमान पुत्र शेरखान निवासी नागदा को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिनमें देसी-विदेशी हथियार और जिंदा कारतूस शामिल थे बरामद किए गए थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार हथियारों की सप्लाई करने वाले अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने गहन अनुसंधान करते हुए मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा निवासी सद्दाम पुत्र लाल मोहम्मद को जोधपुर केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

सद्दाम का बड़ा नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि राकेश ने सद्दाम को 12 बोर बंदूक और पिस्टल सप्लाई की थी। सद्दाम इन अवैध हथियारों को मारवाड़ के तस्करों और कुख्यात अपराधी व सुपारी किलर बाबू फकीर निवासी गोतमपुरा इंदौर को सप्लाई करता था। गौरतलब है कि बाबू फकीर वर्ष 2024 में नीमच में एक व्यवसायी पर जानलेवा हमले के दौरान क्रॉस फायरिंग में मारा गया था।

सद्दाम के खिलाफ थाना छोटी सादड़ी, रठांजना, बोरनाडा जोधपुर आयुक्तालय, नारायणगढ़, पिपल्या मंडी, नई आबादी मंदसौर और सिटी कोतवाली नीमच मध्यप्रदेश में एनडीपीएस एक्ट, हथियार तस्करी, और हत्या के प्रयास सहित कुल 9 प्रकरण दर्ज हैं। अभियुक्त से अवैध हथियार सप्लाई के संबंध में पूछताछ और अनुसंधान जारी है, जिससे इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है।

इस सफल अभियान में थानाधिकारी छोटी सादड़ी प्रवीण टांक के नेतृत्व में उप निरीक्षक निर्भय सिंह, सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल, श्रीराम, हेड कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल रामराज शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles