जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने रामनगरिया थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर एवं पुलिस थाना सोडाला जयपुर दक्षिण का हिस्ट्रीशीटर दीपक राय उर्फ दीपक बिहारी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है। इसके अलावा आरोपित वाहन चोरी करके 35 हजार रुपये की फिरौती की मांग कर 18 हजार रुपये फिरौती के हड़पना भी स्वीकार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मनीष अग्रवाल ने बताया कि सीएसटी ने रामनगरिया थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर एवं पुलिस थाना सोडाला जयपुर दक्षिण का हिस्ट्रीशीटर दीपक राय उर्फ दीपक बिहारी (27) निवासी राकडी सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक राय उर्फ दीपक बिहारी मूलतः सोडाला जयपुर का निवासी है, जो पुलिस थाना सोडाला जयपुर दक्षिण का हिस्ट्रीशीटर है।
आरोपित मादक पदार्थ पीने का आदि है, जो अपने शौक पूरा करने के लिए उक्त मोटरसाइकिल चोरी करके फिरौती मांगना स्वीकार किया। आरोपित ने रामनगरिया थाना इलाके से एक मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। तत्पष्चात आरोपित ने गाड़ी मालिक से सम्पर्क कर गाडी के बदले फिरौती के 35 हजार रुपये की मांग की व फिरौती के 27 हजार रुपये में सोदा तय किया।
आरोपित द्वारा उक्त रकम में से 18 हजार रुपये नकद प्राप्त करना स्वीकार किया। उसके उक्त रकम को मादक पदार्थ पीने में खर्च करना बताया। आरोपित के विरुद्ध हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के कुल 17 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।