जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा फ्लो साइटोमेट्री इन हेमेटोपैथोलॉजी पर हुई दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. मीनाक्षी शर्मा आयोजन सचिव ने बताया कि मणिपाल हॉस्पिटल परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में खून से संबंधित कैंसर में अन्य बीमारियों की डायग्नोसिस व ट्रीटमेंट में फ्लो साइटोमेट्री की अहम भूमिका होती है। इस बारे में राजस्थान व राजस्थान के बाहर से आये हुये विशेषज्ञों ने चर्चा की व बताया की किस प्रकार से यह जांच खून से संबंधित कैंसर का पता लगाती है।
इस कार्यशाला में मुम्बई,कोलकता के कई वरिष्ठ डॉक्टर्स ने भाग लिया साथ ही राजस्थान के कुल 41 चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. मीनाक्षी ने बताया की ब्लड़ कैंसर की जॉच 50 वर्ष से अधिक उम्र होने पर नियमित करवानी चाहियें। क्योंकि ब्लड़ कैंसर प्रारम्भ में किसी प्रकार के लक्षण नही दिखाता है।
जिससे इसका मालूम चलना मुश्किल हो जाता है। तो समय रहते इसकी जांच करवा लेनी चाहिये। इस अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने बताया की मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर रक्त की जांचों में मणिपाल हॉस्पिटल राजस्थान में एक अग्रणी हॉस्पिटल है जहां सभी प्रकार की जांच की जाती है। इसके लिए हॉस्पिटल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक मशीनें यहाँ उपलब्ध है।
ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा जो टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई से प्रशिक्षित होकर आई है उन्होंने बताया कि फ्लो साइटोमेट्री से मणिपाल अस्पताल की लेबोरेटरी में ऐसी कई जांचे उपलब्ध हैं जो मणिपाल अस्पताल को विशेष दर्जा प्रदान करती है।



















