छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर NSUI ने किया पुतला जलाकर विरोध-प्रदर्शन

0
203

जयपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI)की राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई ने सोमवार को छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जेएलएन मार्ग पर आने लगे। जिस पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इसके विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट बंद करके वहीं सरकार का पुतला दहन किया।

एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि यह राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई का सांकेतिक प्रदर्शन था। यदि सरकार जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव पर अपनी मंशा जाहिर नहीं करती और घोषणा नहीं करती है तो समस्त छात्र शक्ति सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर उग्र आंदोलन करेगी। जल्द ही छात्र संघ चुनाव को लेकर विधानसभा घेराव करेंगे।

छात्र शक्ति मुखर होकर सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी। कार्यक्रम में इकाई प्रभारी मेघराज गुर्जर, महेश चौधरी, अभिषेक चौधरी, राहुल महला, वैभव देव, जितेंद्र मीणा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here