जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में मंगलवार की शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से आयोजित हुए शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हंगामा हो गया। इस आयोजन का विरोध करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। एनएसयूआई ने नाराजगी जताई कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कार्यकर्ता कॉलेज प्रशासन पर भी बरसे। इस दौरान दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। पुलिस ने बारिश के बीच लाठीचार्ज कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। इस बीच छह स्टूडेंट्स को चोट आई। इसके अलावा मौके से बारह एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी गाड़ियों में शीशे भी फोड़े।
पुलिस ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता बिना अनुमति परिसर में घुसकर कार्यक्रम को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने स्थिति बेकाबू होते देख लाठीचार्ज किया ताकि कैंपस में बढ़ते हुड़दंग को शांत किया जा सकें। इस आयोजन का विरोध करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता सुबह से ही यूनिवर्सिटी में पहुंचना शुरू हो गए थे। वे शाम को एबीवीपी के आयोजन स्थल पर पहुंच गए। स्टेज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर को फाड़ दिया। इसका एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।
मामला बढ़ता गया और दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। बारिश के बीच ही आपस में उलझ रहे कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी। कैंपस में विरोध करने जुटे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान एनएसयूआई के बारह कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस पर बर्बरता की हद पार करने का लगाया आरोप
एनएसयूआई छात्र महेश चौधरी ने पुलिस ने बर्बरता की हद पार करने का आरोप लगाते कहा कि पुलिस ने न केवल छात्रों को पीटा गया बल्कि आरएसएस कार्यकर्ताओं ने भी डंडों से वार किए है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनएसयूआई के विरोध की आवाज़ दबाने के लिए छात्रों पर बर्बरतापूर्वक हमला किया गया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
कुलपति पर भी खड़े हुए सवाल
कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर भी कार्यक्रम के लिए अनुमति देने पर सवाल खड़े किए। इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान आरएसएस कार्यक्रम की ओर कूच कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।
यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल
पुलिस की कार्रवाई के चलते यूनिवर्सिटी परिसर में भारी तनाव का माहौल रहा। पुलिस के लाठीचार्ज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के शीशे टूट गए। कुछ कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना भी है। उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।