न्यूमेरिक ने जयपुर में अपने चैनल पार्टनर्स के साथ मनाया 40 साल का सफर

0
224
Numeric celebrates 40 years of its journey with its channel partners in Jaipur
Numeric celebrates 40 years of its journey with its channel partners in Jaipur

जयपुर। लेग्रैंड समूह का एक ब्रांड और भारत की अग्रणी यूपीएस निर्माता कंपनी न्यूमेरिक इस साल अपनी 40वीं सालगिरह मना रही है। इस खास मौके पर कंपनी ने जयपुर के लीला पैलेस में “सेलेब्रटिंग परफॉरमेंस- पार्टनर मीट 2025” इवेंट का आयोजन किया। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने अपने बेस्ट परफॉर्म करने वाले चैनल पार्टनर्स को सम्मानित किया, लेकिन इस बार इवेंट खास रहा क्योंकि यहां नए और अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स की पहली झलक भी दी।

इस साल न्यूमेरिक तीन नए यूपीएस सॉल्यूशंस का एक्सक्लूसिव प्रिव्यू दे रहा है, जो कंपनी के इनोवेशन और भविष्य की तैयारी को दिखाता है- कि और मौड़+ एक नया मॉड्यूलर यूपीएस, खासतौर पर डेटा सेंटर्स और एज कंप्यूटिंग के लिए डिजाइन किया गया। इसकी पावर 1.8 मेगावाट तक स्केलेबल है, इसमें हॉट-स्वैपेबल मॉड्यूल्स, 96% तक की एफिशिएंसी और स्मार्ट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं।

प्रीमियस एज कॉम्पैक्ट और हाई परफॉर्मेंस सिंगल-फेज यूपीएस, जो आईटी, हेल्थकेयर और ऑफिस एप्लिकेशंस के लिए परफेक्ट है। इसमें यूनिटी पावर फैक्टर, 95% तक एफिशिएंसी और पारंपरिक यूपीएस से 50% छोटा साइज है।
किऔर फ्लेक्स एक फ्लैगशिप 3-फेज मॉड्यूलर यूपीएस, जिसमें सिलिकॉन कार्बाइड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी पावर 1.2 मेगावाट तक बढ़ाई जा सकती है, डबल कन्वर्जन मोड में 98.4% और इको मोड में 99% एफिशिएंसी मिलती है।

इस इवेंट का मकसद न्यूमेरिक के 40 साल के सफर की झलक देना, कंपनी के भविष्य के प्लान्स को समझाना और इन नए प्रोडक्ट्स के बारे में गहराई से बताना है। इसके साथ ही, इनोवेशन, डेटा सेंटर्स की ग्रोथ और भारत में पावर बैकअप के बदलते रोल पर चर्चा करने का मौका भी मिलेगा।

रविंद्रन एस.के., चीफ बिजनेस ऑफिसर, न्यूमेरिक ने इस अवसर पर कहा- “प्रीमियस एज की कॉम्पैक्ट इंटेलिजेंस, किऔर मौड़+ की मॉड्यूलर मजबूती और किऔर फ्लेक्स की हाइपरस्केल पावर- ये सब हमारे उस वादे का हिस्सा हैं कि हम हर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर लेयर में कंटिन्यूटी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं। यह सिर्फ प्रोडक्ट अपडेट नहीं है, बल्कि न्यूमेरिक के प्रीमियम और इनोवेशन-फोकस्ड यूपीएस ब्रांड बनने की दिशा में एक मजबूत कदम है ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here