नर्सिंग गुरुकुल 2024 का आयोजन: मरीजों के सेवा करे परिजन मानकर,बेहतर होंगे परिणाम

0
371
Nursing Gurukul 2024 organized
Nursing Gurukul 2024 organized

जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल एवं एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया की ओर से रविवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में नर्सिंग गुरुकुल 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान इलाज में नर्स के रोल एवम उनके सामने आने वाले अवसर व चुनौतियों पर एक्सपर्ट्स ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एपेक्स हॉस्पिटल समूह के चेयरमैन डा. एसबी झवर, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक खंडाका एवम सचिव डॉ. सर्वेश अग्रवाल उपस्थित हुए। इस दौरान एक्सपर्ट्स ने कहा कि किसी भी मरीज के साथ सर्वाधिक समय नर्सिंग स्टाफ बिताता है, ऐसे मे मरीज के प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

एक्सपर्ट्स ने नर्सिंग स्टाफ को मरीज के साथ बेहतर व्यवहार एवम उन्हे मानसिक रूप से बेहतर महसूस करवाने के साथ ही उनकी सटीक केयर के गुर सिखाए। वक्ताओं से नर्सिंगकर्मियो ने भी विभिन्न संबंधित सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्हे मंच से दिए गए। चेयरमैन एसबी झवर ने नर्सिंग कर्मियो से मरीजों की सेवा अपना परिजन मानकर करने को कहा, ऐसे में उन्हें बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में डॉ सचिन झवर, रूपेश माथुर, डॉ. पंकज आनंद, डा. विपुल खंडेलवाल समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। एपेक्स हॉस्पिटल समूह के ग्रुप सेल्स हेड ऋतुराज सिंह एवम ग्रुप एचआर हेड ताप्ती भट्टाचार्य ने कार्यक्रम का संयोजन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here