जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में एक नर्सिंग स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राइंडर से कमरे का गेट काट शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर मृतक के पिता की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि भीलवाड़ा के शाहपुरा हाल आरके पुरम सीतापुरा निवासी प्रियांशु चावला (22) ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या की है। जो यहां किराए से रहकर प्राइवेट कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। नर्सिंग स्टूडेंट प्रियांशु ने अपने कमरे में देर रात चद्दर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह परिजनों के फोन करने पर प्रियांशु से बात नहीं हो पाई। जिस पर मकान मालिक को फोन कर प्रियांशु से बात करवाने की कहा गया।
मकान मालिक के काफी खटखटाने व आवाज देने के बाद भी प्रियांशु ने गेट नहीं खोला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। अनहोनी के अंदेशे के चलते सूचना पर पहुंची पुलिस ने धक्का देकर गेट खोलने की कोशिश की। गेट नहीं खुलने पर ग्राइंडर से गेट को काटकर पुलिस अंदर पहुंची। कमरे में पहुंचने पर पुलिस को प्रियांशु का शव फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है।
वहीं मृतक के पिता श्यामलाल ने थाने में अनजान व्यक्ति के खिलाफ हत्या का शक जाहिर कर मामला दर्ज करवाया है कि प्रियांशु की हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर हत्या का रूप दिया गया है। कमरा अंदर से बंद होने के बाद भी बाहर जाने के लिए छोटी खिड़की खुली हुई मिली है। पुलिस ने पिता के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।