29वें पीएसपीबी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025–26 के ग्रैंड फाइनल में आमने-सामने होंगी ऑयल इंडिया लिमिटेड और आईओसीएल

0
139
Oil India Limited and IOCL will face each other in the grand final of the 29th PSPB T20 Cricket Tournament 2025-26.
Oil India Limited and IOCL will face each other in the grand final of the 29th PSPB T20 Cricket Tournament 2025-26.

जयपुर। 29वें पीएसपीबी इंटर-यूनिट सीनियर्स टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025–26 के चौथे दिन नॉकआउट चरण की शुरुआत हुई, जिसमें दो रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनलिस्ट तय हुए। इस टूर्नामेंट की मेज़बानी जयपुर में गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा की जा रही है।

पहले सेमीफाइनल में ऑयल इंडिया लिमिटेड का मुकाबला एचपीसीएल से हुआ। टॉस जीतकर ऑयल इंडिया ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और सधी हुई गेंदबाज़ी के दम पर एचपीसीएल को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 120 रनों पर रोक दिया। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑयल इंडिया ने संयम बनाए रखा और 19.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। ऑयल इंडिया के कप्तान सौरव भगावती को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

दूसरे सेमीफाइनल में आईओसीएल का सामना बीपीसीएल से हुआ। आईओसीएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 20 ओवरों में 6 विकेट पर 185 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। जवाब में बीपीसीएल की टीम 91 रनों पर ऑलआउट हो गई और लक्ष्य से काफी दूर रहकर मुकाबला हार गई। इस परिणाम के साथ आईओसीएल और ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ग्रैंड फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि बीपीसीएल रविवार सुबह तीसरे स्थान के लिए होने वाले प्लेऑफ में एचपीसीएल से भिड़ेगी।

अब दो मजबूत टीमों के बीच होने वाले रोमांचक फाइनल मुकाबले के लिए मंच पूरी तरह तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here