जयपुर। खोरा बीसल थाना इलाके में बुधवार देर रात ब्याज माफियां से परेशान होकर बुजुर्ग ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कीटनाशक खाने के बाद बुजुर्ग की अचानक से तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे संभाला और उपचार के लिए तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर शुक्रवार दोपहर को उपचार दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया । मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एसआई अभिषेक स्वामी ने बताया कि झोटवाड़ा के निवारू रोड गोविंद वाटिका निवासी भुवन प्रकाश शर्मा (65) पुत्र विशंबर दयाल शर्मा गत बुधवार को रात 10 बजे अपने कमरे में सोने चला गया था। जिसके बाद उसने अपने कमरे में कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक का सेवन करने के बाद अचानक से उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने देर रात ही उसे उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार दौरान शुक्रवार दोपहर को उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के कमरे से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसके आधार पर पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक ने आत्महत्या करने से पूर्व दो पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने ब्याज माफियां से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात लिखी है। बताया जा रहा है कि मृतक भुवन प्रकाश शर्मा ने जितेंद्र राठौड़ से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है।




















