सावन के चारों सोमवार पर अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर एक ही समय पर होगा भोलेनाथ का अभिषेक

0
66

जयपुर। आस्था का पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में परिसर में स्थित श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भोले बाबा का गंगा जल, गो दूध,पंचामृत बिल्प पत्र,कमल पुष्प आदि सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक कर आंक,धतूरे,रुद्राक्ष की माला,भस्म आदि से श्रृंगार किया गया।इसी के साथ मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और विभिन्न प्रकार के वृक्षों के पत्तों से सजाया गया।

इसी तरह द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ सोमवार को भी भोले नाथ का श्रृंगार किया जाएगा। सोमवार को भोले बाबा का श्रृंगार देखने और उन्हे जल अभिषेक करने के लिए मंदिर परिसर में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

संत मोनूराम महाराज ने बताया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की 24 मिनट,एक निर्धारित समय पर विशेष पूजा -अर्चना की जाएगी। संतो ने बताया कि भगवान शिव बड़े ही भोले है जल के एक लौटे पर प्रसन्न होने वाले देव है। अभिषेक में भगवान शिव को प्रसन्न करने के बेलपत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल, चंदन, अक्षत, और कमल के फूल आदि अर्पित किए जाएंगे । पूजा अर्चना आरती के साथ मंदिर प्रांगण में सुंदर झांकी सजाई जाएगी ।

सावन मास के चारों सोमवार प्रात साढ़े 6 बजकर 54 पर, पूरे 24 मिनट विशेष पूजा अर्चना अभिषेक किया जाएगा। सोमवार प्रात साढ़े 6 से 6 बजकर 54 मिनट ,24 मिनट तक भोले बाबा का गंगा जल पंचामृत बिल्व पत्र गौ दुग्ध से अभिषेक पूजन किया गया। बताया जाता है कि निर्धारित एक ही समय पर भोले बाबा का अभिषेक करने पर वो बहुत प्रसन्न होते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here