जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में पेट्रोल के रुपए मांगने पर बाइक सवार युवक ने बाइक की टंकी के ढक्कन से पेट्रोल पम्प कर्मचारी का सिर फोड़ दिया और मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बैनाड़ रोड करधनी निवासी रघुवीरसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह राजापार्क स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्यरत है।
पेट्रोल पम्प पर एक बाइक सवार ने पेट्रोल डलवा लिया और जब कर्मचारी ने उससे रुपए मांगे गए तो आरोपी ने बाइक की टंकी का ढक्कन से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। यह देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। कर्मचारी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
घर से 50 हजार रुपए लेकर भागी नाबालिग
जवाहर नगर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बहाना बनाकर नाबालिग घर से बाहर निकली थी। भागने से पहले अलमारी के लॉकर में रखे 50 हजार रुपए भी चुरा ले गई। नाबालिग लड़की की मां ने पड़ोसी लड़के के किडनैप करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर की रहने वाली एक महिला ने नाबालिग बेटी के किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि 15 मई की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब 3 बजे नाबालिग बेटी जगी मिली। पूछने पर टॉयलेट जाने के बहाने घर से बाहर चली गई। काफी समय तक वापस नहीं आने पर ढूंढा। काफी तलाश के बाद भी नाबालिग बेटी का पता नहीं चला।
घर की अलमारी खुली देखकर चैक करने पर लॉकर में रखे 50 हजार रुपए भी गायब मिले। जवाहर नगर थाने में नाबालिग लड़की की मां ने शिकायत दर्ज करवाई। शक है कि पड़ोसी लड़का बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को किडनैप कर ले जा सकता है। पुलिस ने शिकायत पर किडनैपिंग का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
युवक के घर से लाइसेंसी बंदूक चोरी
रामनगरिया थाना इलाके में एक व्यक्ति के घर से लाइसेंसी बंदूक चोरी हो गई। इस संबंध में पीडित ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सीबीआई फाटक निवासी मनीराम ने मामला दर्ज कराया कि उसके पास एक 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक है जो कि उसके घर से 9 मई को चोरी हो गई। घटना का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
युवक से मारपीट कर नगदी लूटी, तोड़ा मोबाइल
शिप्रापथ थाना इलाके में एक युवक से मारपीट कर नगदी लूटने का मामला सामने आया है। बदमाश ने पीडित का मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार राजपुरवास ताला निवासी हरसहाय ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने कार्यालय से घर जा रहा था इसी दौरान रिद्धि-सिद्धि पुलिया पर एक युवक ने उसे रोका और उससे शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उससे 5200 रुपए लूट लिए। आरोपी ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस पर पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 14 मई की रात की बताई जा रही है।
विद्युत निगम कार्यालय से दो किमी लम्बा तार चोरी, एईएन ने दर्ज करवाया मामला
शिवदासपुरा थाना इलाके में चोर विद्युत निगम कार्यालय से करीब 2 किमी लम्बा वायर चोरी कर ले गए। घटना को लेकर एईएन ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार प्रतापनगर निवासी अनिल कुमार वर्मा सहायक अभियंता (एचटीएम ) ने मामला दर्ज करवाया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम के वाटिका भंडार गृह से किसी ने 2 किमी लम्बा तार चोरी कर लिया। घटना 15 मई की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।