आयुष्मान फाउंडेशन की ओर से मातृ शक्ति द्वारा वृद्धाश्रम में की गई साड़ियां वितरित

0
218

जयपुर। असहाय एवं निराश्रित महिलाओं की सेवा एवं मदद के लिये सदैव प्रयासरत आयुष्मान फाउंडेशन की मातृशक्ति द्वारा मानसरोवर के वृद्धाश्रम में साड़ियों का वितरण तथा कुछ महिलाओं को सूट वितरित किये गये। ये सहयोग सब बहनों के आर्थिक संबल से प्रदान किया गया। सुमित्रा शर्मा एवं पायल बोहरा द्वारा मिठाइयां बांटी गई। साड़ियां वितरण के समय अंतिमा इंदौरिया, प्रीति पाण्डेय, अंजू शर्मा, प्रियंका शर्मा, पायल बोहरा एवं सुमित्रा शर्मा उपस्थित रही।

वृद्धजनों के साथ मातृशक्ति ने काफी समय बिताया, हंसी ठिठोली की और उनके अतीत को याद कर दिलासा दी। उन्हें विश्वास दिलाया कि समय समय पर समस्त मातृशक्ति यहां आती रहेंगी और जब भी उन्हें किसी वस्तु आदि की जरुरत महसूस होगी, उन्हें आयुष्मान फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here