गांधी जयंती पर गांधी सर्किल पर कर्मचारी करेंगे सांकेतिक ध्यानाकर्षण प्रदर्शन

0
257
On Gandhi Jayanti, employees will stage a symbolic attention-grabbing demonstration at Gandhi Circle
On Gandhi Jayanti, employees will stage a symbolic attention-grabbing demonstration at Gandhi Circle

जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले गांधी जयंती पर गांधी सर्किल पर कर्मचारी सांकेतिक ध्यानाकर्षण प्रदर्शन करेंगे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ इप्सेफ के देशव्यापी आव्हान पर गांधी जयंती के अवसर पर महासंघ (एकीकृत) के जिला पदाधिकारी पूरे राज्य में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,गांधीवादी तरीके प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजेंगे।

महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह तथा विपिन प्रकाश शर्मा ने उनकी प्रमुख मांगो में यह है कि पूरे देश में पुरानी पेंशन लागू की करने,आठवें वेतन आयोग का गठन कर पूरे देश में एक समान राष्ट्रीय वेतन आयोग लागू कर राजस्थान के कर्मचारियों की वेतन विसंगति संबंधी प्रेषित कमेटियों की रिपोर्ट सार्वजनिक कर वेतनमान में वृद्धि करने,राजस्थान एवं पूरे देश में राजकीय विभागों,निगमों,बोर्डों में ठेका,संविदा,मानदेय पर शोषणकारी नियुक्ति प्रथा को समाप्त कर समस्त कार्यरत कार्मिकों को नियमिति करने, जैसी मांगे को गांधी वादी तरीके से उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here