स्वतंत्रता दिवस पर पीकेएल सीजन 11 में बना लीग इतिहास में सबसे ज़्यादा करोड़पति बनने का रिकॉर्ड

0
346
Players' auction for Pro Kabaddi League season 11 will be held on Independence Day
Players' auction for Pro Kabaddi League season 11 will be held on Independence Day

मुंबई। मुंबई में मशाल स्पोर्ट्स द्वारा गुरुवार, 15 अगस्त को आयोजित प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के प्लेयर्स ऑक्शन-2024 के पहले दिन सचिन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बीच, ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह प्रो कबड्डी लीग प्लेयर ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा। वे लगातार प्लेयर्स ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा में खरीदे जाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए।

12 फ़्रैंचाइज़ी टीमों ने कुल 20 खिलाड़ी खरीदे।पहले दिन 3 फ़ाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। बंगाल वॉरियर्स, तेलुगु टाइटन्स और गुजरात जायंट्स ने क्रमशः मनिंदर सिंह, पवन सेहरावत और सोमबीर के लिए फ़ाइनल बिड मैच कार्ड का इस्तेमाल किया।

पीकेएल के सितारों ने तोड़ा रिकॉर्ड

इस खिलाड़ी नीलामी में पीकेएल के इतिहास में 1 करोड़ रुपये के क्लब में रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए। सचिन, मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह, गुमान सिंह, पवन सहरावत, भरत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार और सुनील कुमार आज की खिलाड़ी नीलामी में 1 करोड़ क्लब का हिस्सा थे। यू मुंबा ने 1.015 करोड़ रुपये में सुनील कुमार को खरीदा और वे अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए।

पीकेएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट पाने वाले खिलाड़ी – परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।

मशाल स्पोर्ट्स की ओर से बोलते हुए प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “पीकेएल सीजन 11 के प्लेयर्स ऑक्शन में कई रिकॉर्ड टूटते देखना वाकई रोमांचक था। हमें यह देखकर गर्व है कि आज 8 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और सुनील अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए। रोमांचक खरीदारी दूसरे दिन भी जारी रहेगी और हम बेसब्री से एक्शन का इंतजार कर रहे हैं।”

बेंगलुरू बुल्स में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, पीकेएल के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल ने कहा, “पीकेएल के अपने सफर में जिस टीम के साथ मैंने शुरुआत की थी, उसमें वापस जाना वाकई अच्छा लग रहा है। मैं बैंगलुरु बुल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे अपने करियर में 1800 रेड पॉइंट पार करने की उम्मीद है।”

इस बीच, 1.15 करोड़ रुपये में बंगाल वॉरियर्स में वापस गए स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने कहा, “मैं वापस आकर बहुत खुश हूं। मैं पिछले सीजन से भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा और बंगाल वॉरियर्स हमेशा से मेरे लिए घर जैसा रहा है। टीम एक परिवार की तरह है और मैंने उनके साथ 6 साल तक खेला है, इसलिए मैं वापस आकर बहुत खुश हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here