24 जनवरी को पाठक पर्व में होगा पुस्तक विमोचन और साहित्यिक चर्चा का आयोजन

0
113

जयपुर। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से 24 जनवरी को पाठक पर्व का आयोजन होगा। इसमे पाठकों की ओर से पुस्तकों पर चर्चा की जाएगी और पुस्तक का विमोचन भी होगा। यह आयोजन झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सभागार में होगा।

फाउंडर प्रमोद शर्मा ने बताया कि, दोपहर 3 बजे प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग रहेंगे। पाठक पर्व की शुरुआत में ’राव’ शिवराज पाल सिंह की सद्य प्रकाशित पुस्तक “मरुधरा के प्रेरणा पुंज“ (ऐतिहासिक चरित्रों की गाथा) का विमोचन किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मीडिया सलाहकार अशोक टंडन की पुस्तक “अटल संस्मरण” पर विचार विमर्श होगा। इसी तरह दूसरी पुस्तक “आँखों देखा गदर” 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का एक मार्मिक और जीवंत संस्मरण है, जिसे मूल रूप से “माझा प्रवास“ नाम से विष्णुभट्ट गोडसे ने मराठी में लिखा था और जिसका प्रसिद्ध हिन्दी लेखक अमृतलाल नागर ने सरल और सटीक अनुवाद किया है। इस पुस्तक पर पाठक वक्ता के तौर पर अभिलाषा पारीक और देवेश कुमार शर्मा चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here