जयपुर। सावन कृष्ण पंचमी नाग पंचमी पर दिल्ली रोड,बंगाली बाबा गणेश आश्रम स्थित स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर नागों की पूजा कर दूध,पुआ,पकौड़ी,पूड़ी का भोग लगाया। इस दौरान राहु दोष और काल सर्प दोष युक्त कुंडली के जातकों ने विशेष पूजा करवा कर 41 नाग-नागिन के जोड़ों को टीवी टावर छोड़ा गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण भोले बाबा के जयकारों से गूंजता रहा।
आयोजन से जुड़े मुख्य यजमान चन्द्र प्रकाष भाड़ेवाला ने बताया कि सबसे पहले स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद नागों की पूजा की गई।
इसके पष्चात राहु दोष और काल सर्प दोष युक्त कुंडली के जातकों ने विशेष पूजा करवा कर 41 नाग-नागिन के जोड़ों को टीवी टावर छोड़ा गया। इस मौके पर नितेश अग्रवाल, नीरज पतंग वाला,विनोद चंदवाजी वाले ,गजेन्द्र लूनीवाल,दिनेष चालीसा,त्रिलोक अग्रवाल,ओमप्रकाष शर्मा व ब्रज किषोर अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।