जयपुर। दो लोगों से शुरू हुई एक कंपनी आज देश की प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों में शामिल हो चुकी है। यह कहना है जयपुर स्थित आईटी कंपनी एनएवी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल का। कंपनी के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
अनिल अग्रवाल ने कंपनी की यात्रा साझा करते हुए बताया कि एनएवी इंडिया ने हेज फंड सेवाओं की शुरुआत देश में सबसे पहले की थी, जो समय के साथ लगातार विस्तार करती गई। उन्होंने कहा कि आज कंपनी को हेज फंड के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर टॉप-10 कंपनियों में स्थान प्राप्त है।
अग्रवाल ने बताया कि कंपनी में कार्यरत अधिकांश कार्मिक राजस्थान के ही निवासी हैं और राज्य सरकारों ने आईटी क्षेत्र में हमेशा सहयोगात्मक रवैया अपनाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जयपुर एक बड़े आईटी हब के रूप में उभरकर अपनी पहचान बनाएगा।
इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड जीत मन्नातिल एवं कॉरपोरेट रिस्क मैनेजमेंट हेड लवलिश रुपानी ने बताया कि कंपनी की ओर से सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बाल शिक्षा पर विशेष फोकस किया जाता है।
कंपनी के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के तहत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीन बैंड की प्रस्तुतियों ने पूरे दिन उत्सव का माहौल बनाए रखा। वहीं शाम को आयोजित सम्मान समारोह में कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।




















