निर्जला एकादशी पर अमरापुर दरबार के बाहर होगा मिल्क रोज, शर्बत, प्रसाद का वितरण

0
167
On Nirjala Ekadashi, milk roses, sherbet and prasad will be distributed outside Amarpur Darbar
On Nirjala Ekadashi, milk roses, sherbet and prasad will be distributed outside Amarpur Darbar

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शुभ शनिवार ,निर्जला एकादशी के पावन दिवस पर श्री अमरापुर दरबार के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र प्रसाद के साथ मिल्क रोज शर्बत प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज के पावन दिवस शुभ शनिवार एवं चल रहे चालीहा महोत्सव के उपलक्ष में संतो के सानिध्य में उपस्थित सभी भक्तों को बेजुबान पक्षियों के दाने पानी के लिए परिंडो का वितरण भी किया जाएंगे।

संत मोनूराम महाराज ने बताया कि इस दिन गर्मी के मौसम में प्यासे लोगों को ठंडा पानी, शर्बत या बेल का रस पिलाना बहुत पुण्य का कार्य है। विशेष रूप से निर्जला एकादशी पर इस सेवा को अत्यधिक फलदायी माना गया है।

इससे जीवन में संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा आती है। शनिवार प्रात साढ़े 5 से साढ़े 6 तक 40 मिनट तक हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। वहीं शाम 5 से 7 बजे तक संतो के सानिध्य में संगीतमय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here