राधा अष्टमी पर श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गूंजेगा राधा-रानी का जयकारा

0
446
Radha Ashtami festival celebrated in ISKCON temple Mansarovar
Radha Ashtami festival celebrated in ISKCON temple Mansarovar

जयपुर। जगतपुरा स्थि श्री कृष्ण मंदिर में 11 सितंबर को राधा-अष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस पूर्व दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में राधा रानी के व्यक्ति महिला के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दी जाएगी। सोमवार का 9 सितंबर को मंदिर प्रांगण में राधा कथा का शुभारंभ हुआ जो 10 सितंबर तक जारी रहेगा।

राधा अष्टमी के दिन मंदिर परिसर में मंगला आरती के बाद भक्त राधिका अष्टम का जाप करेंगे। जिसके बाद दिनभर भजन कीर्तन का आयोजन होगा। 11 सितंबर राधा अष्टमी को राधा रानी का जन्म दिन है । इसदिन राधा कृष्ण का महाअभिषेक किया जाएगा।

मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को समझने के लिए हमे राधा रानी की कृपा की आवश्यकता होती है। उनकी कृपा से ही हम भक्ति पथ पर अग्रसर हो सकते है। राधा कृष्ण की आनंद शक्ति है वह कृष्ण को बहुत प्रिय है। हम सब कृष्ण से प्रेम करने का प्रयास करते है और कृष्ण राधा से प्रेम करते है। उन्होने बताया कि राधा-अष्टमी के दिन संध्या के समय भगवान कृष्ण और राधा का महाअभिषेक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here