शिकायत मिलने पर कनिष्ठ अभियंता,गजधर और अन्य शाखा के कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: हेरिटेज निगम आयुक्त पटेल

0
216
On receiving the complaint, strict action will be taken against the junior engineer, Gajdhar and other branch employees
On receiving the complaint, strict action will be taken against the junior engineer, Gajdhar and other branch employees

जयपुर। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बुधवार को भवन निर्माण शाखा कार्मिकों की बैठक ली। इस दौरान निगम आयुक्त ने बैठक में निगम अधिकारियों को अवैध निर्माणों की शिकायतों की डिटेल ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अवैध निर्माण को सीज किया गया, वहां पर निरीक्षण कर निगरानी रखी जाएं। जिससे कि सीज के दौरान अन्य निर्माण नहीं हो सकें। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान की सीज भवन की फोटो अपलोड की जाए, कम से कम तीन बार की विजिट फोटो जियो टैग वाली अपलोड की जाएं।

वहीं बैठक में आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जोन के द्वारा की जा रही अवैध निर्माणों के सीज प्रकरणों का एक रजिस्टर भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शपथ पत्र देने के बाद नियमानुसार भवन की सीज खुलने के बाद भी 60 दिन तक अवैध निर्माण की मॉनिटरिंग की जाएं और रिकॉर्ड सुरक्षित रखें। साथ ही कहा कि शिकायतों के निस्तारण करते हुए निगम कार्मिकों की शिकायत मिलने पर कनिष्ठ अभियंता, गजधर और अन्य शाखा के कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here