जयपुर। राजधानी जयपुर में आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में गुरुवार को सफला एकादशी के पावन दिन सायकाल में संत महात्माओं एवं संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में हरिनाम संकीर्तन के साथ गुरुदेव का गुणगान किया गया।
श्री अमरापुर दरबार जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने बताया कि सफला एकादशी का पावन दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन हरि नाम संकीर्तन एवं व्रत करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते है और व्यक्ति को आत्मिक शांति का अनुभव होता है। संत मोनूराम महाराज,संत नवीन, संत गुरदास, संत अविनाश, पुनीत, नितिन, भगत मंडली आदि संतो ने संकीर्तन किया।
इस अवसर पर मंदिर में विराजमान लड्डू गोपाल जी का मनमोहक शृंगार किया गया एवम भक्तों को खीर प्रसाद वितरण किया गया।




















