सप्तमी नवरात्र पर नेत्रहीन कन्याओं को कराया अल्पाहार

0
203
Poojan Mahotsav of 1100 girl students organized in Geeta Gayatri Mandir
Poojan Mahotsav of 1100 girl students organized in Geeta Gayatri Mandir

जयपुर। नारायणी दादी सेवा संघ के तत्वावधान में बुधवार को सप्तमी नवरात्र पर नेत्रहीन कन्याओं को अल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर संघ की संस्थापिका अरुणा दीदी ने बताया कि नवरात्रा मां शक्ति की आराधना का पावन पर्व है । ऐसे में संस्था की ओर से पूरे नौ दिनों तक शक्ति स्वरुपा कन्याओं का विभिन्न स्थानों पर जाकर पूजन और भोजन कराया जा रहा है।

बुधवार को संस्था की सदस्यों ने गणगौरी बाजार स्थित नेत्रहीन विद्यालय में कन्याओं का पूजन कर अल्पहार कराया । इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गौतम, सुनीता खंडेलवाल,मीनाक्षी अग्रवाल और प्रीति शर्मा सहित अन्य कई समाजसेवी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here