जयपुर। शारदीय नवरात्र की पंचमी तिथि पर शनिवार को छोटी काशी में आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। शहर के विभिन्न स्थानों पर मातारानी के दरबार में विशेष श्रृंगार, अखंड ज्योति प्रज्वलन, छप्पन भोग, पुष्प- इत्र वर्षा के साथ भक्ति भावपूर्ण आयोजन हुए। हरिपुर स्थित कमला नेहरू नगर में धानका समाज नवयुवक मंडल की ओर से माता रानी का 19वां विशाल भक्ति जागरण आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने पूजा-अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। रातभर भजनों की रसधारा में हजारों श्रद्धालु झूमते रहे। गायक राज राठौड़, प्रभा वर्मा और हेमंत सेन सहित कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
शास्त्री नगर में शिव शक्ति नवयुवक मण्डल का वार्षिकोत्सव में स्वामी बालमुकुंद आचार्य के सानिध्य में मनाया गया। इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनिल म्यूजिकल ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, इत्र वर्षा और पुष्प वर्षा ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ट्रस्ट की ओर से गणगौरी बाजार स्थित सत्संग भवन में भावमयी भजन संध्या का आयोजन हुआ। अनुपम श्रृंगार और अखंड ज्योति के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हुए।
सीकर हाउस के झूलेलाल मंदिर में हुआ खाटू नरेश का गुणगान: श्री श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस समिति का 37वां वार्षिकोत्सव शनिवार को सीकर हाउस स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम का दरबार सजाकर अलौकिक श्रृंगार किया गया। अखंड ज्योति प्रज्वलित कर महाआरती की गई। संस्थापक सदस्य रोहित अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता से राज पारीक एवं विवेक शर्मा, जयपुर से मनीष गर्ग घी वाला, निशा गोविंद शर्मा, राकेश अंजान, अजय शर्मा, अमित नामा, गोपाल सेन, मयूर रस्तोगी, सोमेश जैन, राहुल खंडेलवाल, मनोज शर्मा, महेश परमार, पार्थ ब्रह्म शर्मा ने बाबा के दरबार में हाजिरी दी।